पीएम किसान सम्मान दिवस 1 फ़रवरी से 3 फरवरी तक - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पीएम किसान सम्मान दिवस 1 फ़रवरी से 3 फरवरी तक

बस्ती 30 जनवरी 2021 (सू०वि०):-  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत इनवैलिड आधार एवं नेम मिसमैच आधार संशोधन हेतु दिनांक 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021 तक जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर ‘‘पी.एम. किसान समाधान दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के क्रम में उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी नें जनपद के समस्त कृषकों को बताया है कि जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि इनवैलिड आधार या आधार के अनुरूप नाम सही न होने के कारण नहीं मिल पा रही है, वह अपना मूल आधार कार्ड एवं छायाप्रति लेकर अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपस्थित होकर दिनांक 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले ‘‘पी.एम. किसान समाधान दिवस’’ में कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के माध्यम से संशोधन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किश्त प्राप्त हो रही है किन्तु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है तो ऐसे किसानों का विवरण सम्बन्धित बैंक से प्राप्त करते हुये उनका शत प्रतिशत सत्यापन कराते हुये डाटा दुरुस्त करने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य समस्या को लेकर भी किसान बीज गोदाम पर यदि आता है तो उसका भी यथोचित समाधान करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

error: Content is protected !!
×