Tuesday, March 25, 2025
बस्ती

पूर्व मंत्री और सांसद सहित दर्जन भर आवास खाली करवाकर सील किए गए

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात)जिला पंचायत प्रशासक नियुक्ति होने के बाद से एक्शन मोड में आगया है।आज इसी क्रम आज सपा सरकार के पूर्व मंत्री रामकरन आर्य व पूर्व सांसद (बसपा) लालमणि प्रसाद सहित दर्जन भर लोगों के आवास को जिला पंचायत प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए खाली करवा लिया गया । साथ ही कुछ आवासों को सील कर दिया गया।

इस कार्यवाही में उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ,अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्र सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

 

कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिला।इस कार्यवाही को पक्षपातपूर्ण बताते हुए पूर्व सांसद लाल मणि ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सत्ता के इशारे पर सारे नियमो को दरकिनार कर आवास खाली कराया जा रहा है। जबकी मेरा अनुबंध जुलाई 2021 तक का है।उन्होंने कहा कि ये पक्षपातपूर्ण कार्यवाही है ।

मुझे बताया जा रहा है कि मेरा आवंटन निरस्त कर दिया गया है मुझे बिना कोई समय दिए तत्काल खाली करने को कहा जा रहा है। सिर्फ गैर भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

जिन लोगों के आवास खाली कराए गए उनमें पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री के अलावा कृष्ण गोपाल सिंह, राधेश्याम सिंह, मोहम्मद मुस्लिम सिद्दीकी, रामतीरथ आनंद, सुभाषचंद्र, मिथलेश लक्ष्मी, रामनरेश तिवारी, लक्ष्मीनारायन पांडेय, मजहर आजाद, महेश सिंह, नागेंद्र प्रताप पांडेय, सुनीता मिश्रा, राघवेंद्र कृष्ण प्रताप, अरविद कुमार श्रीवास्तव, पृथ्वीराज सिंह व रामचंद्र पांडेय के आवास शामिल है।

हाईकोर्ट पहुंचे पूर्व सांसद लालमणि पूर्व सांसद लालमणि प्रसाद ने बताया कि वह 26 साल से जिला पंचायत के आवास में रह रहे हैं। उनका अनुबंध जुलाई 2021 तक का है।  उनके पास न तो बस्ती में कोई मकान है न ही कोई जमीन।

वही अपर मुख्य पंचायत अधिकारी विकास मिश्र ने कहा कि सभी को नोटिस दिया गया था।

×