Saturday, March 15, 2025
बस्ती

प्रधान आबकारी सिपाही जयप्रकाश तिवारी हुए सेवानिवृत्त फूल माला पहनाकर दी गई विदाई

बस्ती :- आबकारी विभाग में प्रधान आबकारी पद पर तैनात रहे जय प्रकाश तिवारी की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को कार्यालय में विदाई समारोह का योजना हुआ।

जिसमें उन्होंने लोगों के साथ अपने कई अनुभव साझा किए।
वे कहते हैं कि शराब की लत बहुत खराब है, जो एक बार लग जाए तो छूटती नहीं हैं।

उन्होंने कभी शराब सेवन नहीं किया।

विदाई समारोह में उप आबकारी आयुक्त फूल चन्द्र पाल सहायक आबकारी आयुक्त रुधौली आसनी कुमार प्रभात चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

जिला आबकारी अधिकारी ने गीता व अंग वस्त्र देते हुए कहा कि तिवारी जी का स्वभाव बेहद सरल एवं सौम्य रहा अपने कर्तव्यों के प्रति काफी ईमानदार रहे इनके सेवा को विभाग सदैव याद रखेगा।
इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों के आँखे नम हो गयी लोगो ने फूल मालाओं और तोहफा दे कर उनको सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रधान अधिकारी सिपाही संजय शाही,श्री राम शर्मा,गेना सिंह यादव,और सिपाही आनंद पंडित, देवांशु,विवेक प्रताप सिंह, सतानंद,रामरतन लाल, कु० बंदना त्रिपाठी,मो एकलाक,धर्मेन्द्र कुमार,मनोज कुमार,शिवसहाय,अभिषेक कुमार,राधेश्याम जायसवाल,राजबहादुर सिंह,अवधेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

1
×