प्रसपा ने किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, भारत बंद को दिया समर्थन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

प्रसपा ने किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, भारत बंद को दिया समर्थन

बस्ती :- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ‘लोहिया’ जिलाध्यक्ष रामकेवल यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तीन नये कृषि कानूनों को वापस लिये जाने, आन्दोलित किसानों की मांग माने जाने आदि मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन सौपते हुये प्रसपा जिलाध्यक्ष रामकेवल यादव ने कहा कि समस्याओं का हल संवाद से ही निकलेगा, सरकार को अहंकार और टकराव का रास्ता छोड़कर तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों का भरोसा जीतना होगा। बताया कि 8 दिसम्बर के भारत बंद में पार्टी पूरी ताकत से शामिल होेगी।

मण्डल प्रभारी मण्टू काजी ने कहा कि नये कृषि कानूनों से सरकार मंडियों को छीनकर उसे कॉरपोरेट कम्पनियों को देना चाहती है। इससे किसान अपनी जमीन पर मजदूर बनकर रह जायेगा।

प्रवक्ता डॉ. अजय पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार को ऐसे कृषि विरोधी कानूनों पर पुर्नविचार कर उसे ले, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की सरकार गारन्टी दें।

ज्ञापन सौंपने वालों में एबादुल हक, विपिन त्रिपाठी, दुर्गेश यादव, राजेश सिंह, सुभाष यादव, प्र्रेम प्रकाश, जाकिर खान, रामचन्द्र यादव, सुनील यादव, अतीत अहमद, विपिन सिंह, नूर अहमद, रामकरन गौड़, विमल कुमार, शत्रुघ्न यादव, वृजेश दूबे, सुनील सिंह यादव, अनूप मिश्र, वीरेन्द्र पाण्डेय, मस्तराम यादव, कन्हैया सिंह, सत्येन्द्र यादव, देशदीपक यादव, मनोज कुमार, सुनील सिंह, प्रेम प्रकाश, सुनील यादव आदि शामिल रहे।

×