बस्ती में मिले एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव ,240 कोराना केस
बस्ती :- बस्ती के ऑनलाइन पोर्टल पर बस्ती में आज सुबह आई रिपोर्ट में 50 और जेल में मिले 191 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जिससे आज जनपद में कुल मिलाकर 241 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं
नए कोरोना संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संख्या 1274 हो गयी है।
बस्ती के अभी तक के कुल 1274 संक्रमितों में से 800 स्वस्थ हो कर जा चुके है, अभी तक 34 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 540 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों और कुछ जेल में ही भर्ती है।
आशुतोष निरंजन ने बताया है कि 540 सक्रिय संक्रमितों में एल -1,एल-2और कोविड हॉस्पिटल में जेएनवी रुधौली में 42, सीएचसी मुंडेरवा में 24,ओपेक हॉस्पिटल कैली में 117, पडरीबाबू परशराम पुर में 29 भर्ती है। होम आइसोलेशन में 109 लोग है और 183 जेल में , जबकि 04 संस्थागत कोरेण्टाइन केंद्रों में कुल 82 संदिग्ध है।
जनपद में कुल कैंटमेन्ट क्षेत्रो की संख्या घट कर 175 हो गयी है।जिसमे सदर तहसील में 106,हर्रैया में 44,भान पुर में 21और रुधौली तहसील में 04 कैंटमेन्ट क्षेत्र हो गए है। संभावित संक्रमितों के लिए तैयारी प्रक्रिया पूरी है।आशुतोष निरंजन ने नागरिकों से अपील किया है कि स्थितिया पूरी तरह से नियंत्रण में है। नागरिक गण मास्क का उपयोग जरूर करे साथ ही शारीरक दूरी के मानक बनाये रखे।