बाबा साहब जयंती पर छात्रों में किया पठन-पाठन सामग्री का वितरण

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार यादव के संयोजन में बुधवार को बाबा साहब जयन्ती अवसर पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सुर्तीहट्टा निर्मलीकुण्ड के मलिन बस्ती में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया गया। जितेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहब ने गरीबांे, वंचितों को उनका अधिकार दिलाया। भाजपा उसी दिशा में आगे बढते हुये गरीबों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें चला रही है।
जितेन्द्र यादव ने गरीब छात्रों में पठन पाठन सामग्री का वितरण करते हुये कहा कि वे आन लाइन ही सही किन्तु अपनी शिक्षा जारी रखें। बाबा साहब ने शिक्षित बनों, संघर्ष करो का जो नारा दिया था वह युगों तक प्रासंगिक रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव कुमार, धर्मेन्द्र सुगन्ध, विजय जायसवाल, कमल, बबलू, शिवम, पिन्टू, हरि कुमार आदि ने योगदान दिया।

