बिना वर्क वेतन का नया मामला,असनहरा उप स्वास्थ्य केंद्र ,भानपुर
बस्ती :- भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 विवेक विश्वास के आसीम अनुकम्पा से असनहरा उपकेन्द्र पर तैनात ए.एन.एम. वीना श्रीवास्तव पिछले ढाई साल से बिना डियूटी किये वेतन उठा रही है और बिना अस्पताल आये उसकी डियूटी भी प्रमाणित कर वेतन आहरित भी कर दिया जाता है। पिछले ढाई साल मे स्वास्थ्य विभाग को वेतन के मद मे 2 करोड से अधिक का चूना एमओआईसी एवं एएनएम द्वारा लगाया जा चुका है। सूत्रों से पता चला है कि एएनएम वीना श्रीवास्तव को मिलने वाले वेतन का आधा हिस्सा एमओआईसी तथा आधा हिस्सा एएनएम के जेब मे जाता है। भ्रष्टाचार का यह खेल डा0 विवेक विश्वास के अधीक्षक बनने के बाद से ही चल रहा है। जिसका भनक न तो जिला प्रशासन को लगा है और नही स्वास्थ्य विभाग को।
जिले के भानपुर खास की रहने वाली वीना श्रीवास्तव नियमित एएनएम की ज्वाइनिंग 28 जून 1983 की है और वर्तमान मे उनकी तैनाती सीएचसी भानपुर के अन्तर्गत उपकेन्द्र असनहरा मे है। पडताल मे पता चला कि पिछले ढाई वर्षों से आंख से कम दिखने तथा अस्वस्थ्य रहने के कारण वीना श्रीवास्तव न तो डियूटी कर रहीं हैं और न ही किसी बैठकों मे शामिल होती हैं। फिर भी इसकी नियमित डियूटी प्रमाणित कर डा0 विवेक विश्वास द्वारा वेतन आहरित किया जा रहा है और एएनएम को मिलने वाले वेतन का आधा-आधा हिस्सा अधीक्षक और एएनएम मे बंट जाता है। इतना ही नही उपकेन्द्रों पर दिए जाने वाले बजट के भी बंदरबाट की प्रबल संभावना है। बताया तो यहां तक जाता है कि अधीक्षक डा0 विश्वास अपनी मनमानी करने के लिए सरकारी अभिलेखों मे भी कूट रचना की जाती है। जो गंभीर अनियमितता और अपराध के श्रेणी मे आता है।
असनहरा उपकेन्द्र पर गायत्री एएनएम संविदा के रूप मे कार्यरत है पूछने पर गायत्री ने बताया कि वीना श्रीवास्तव की तैनाती असनहरा उपकेन्द्र पर ही है लेकिन काफी दिनों से वे डियूटी नही कर रही हैं। ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के प्रतिनिधि राम जनम ने बताया कि एक साल से अधिक हो गय़े एएनएम वीना श्रीवास्तव डियूटी नही कर रही हैं उन्होेने स्वास्थ्य विभाग को कठधरे मे खडा करते हुए यह भी कहा कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को है लेकिन इस पर कार्रवाई क्यों नही हो रही है यह वही जानें। क्षेत्रीय आशा राधिका ने भी वीना श्रीवास्तव के लम्बे समय से डियूटी न करने का समर्थन किया। लेकिन एमओआईसी डा0 विवेक विश्वास अपने काले कारनामों को छिपाने तथा उच्चाधिकारियों को गुमराह करने के उद्वदेश्य से तरह-तरह का कुचक्र रच रहे है।
डीएमबस्ती ने जिले के सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थिति की प्रतिदिन रिर्पोटिंग करने का निर्देश भी दिया गया है फिर भी कोविड-19 मे डियूटी से लगातार अनुपस्थित एएनएम वीना श्रीवास्तव की सूचना जिलाप्रशासन को एमओआईसी डा0 विश्वास द्वारा नही दिया गया।
बताया जाता है कि सीएचसी भानपुर मे जब से अधीक्षक के पद पर डा0 विवेक विश्वास की तैनाती हुई है तब से इस भ्रष्टाचार का खेल शुरू हुआ जो आज भी जारी है। डा0 विश्वास का अपने विभाग मे ही आम छबि ठीक नही है क्योंकि वे अपने ही उच्चाधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाने का कार्य करते आ रहे हैं। डा0 विवेक विश्वास के कारनामों को देखते हुए एक निरीक्षण मे उनके विरूद्व एडी हेल्थ ने डा0 विश्वास को तत्काल अधीक्षक के पद से हटाने का निर्देश सीएमओ को दिया था। लेकिन जुगाड के बल पर डा0 विश्वास कार्यवाही से बच गये।
उपरोक्त प्रकरण मे जब एमओआईसी डा0 विवेक विश्वास से पूछा गया तो उन्होेने बताया कि एएनएम वीना श्रीवास्तव बराबर डियूटी करती हैं। पिछले कुछ दिनों पूर्व उनकी तबियत खराब होने के कारण अवकाश लिया था। लेकिन वर्तमान मे वीना श्रीवास्तव नियमित डियूटी कर रही हैं।
इस सम्बन्ध मे सीएमओ डा0 ए.के प्रकरण की गहनता से जांच करा कर दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।