बुधवार तक सही करे किसान सम्मान निधि का डाटा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बुधवार तक सही करे किसान सम्मान निधि का डाटा

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत आवेदन की त्रुटियों को सही कराने का आज बुद्धवार अन्तिम मौका है।

जिलनाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक किसानों का डाटा सही कराये ताकि उनको इस योजना का लाभ दिलाया जा सकें।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने हर्रैया ब्लाक के बीज गोदाम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर किसान रामलबन, दुर्गा प्रसाद, अकाला देवी, बृजेश, काली प्रसाद, रेशमा देवी से प्राप्त आवेदन पत्र पर उनका डाटा सही किया गया।

उन्होने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में जाकर किसानों का डाटा सही करने का कार्य करें। हर्रैया में कुल 2431 किसानों का डाटा त्रुटिपूर्ण था, जिसको सही करने की कार्यवाही की जा रही है। आज के दिन कुल 47 किसानों का डाटा सही किया गया।

उप निदेशक कृषि ने बताया कि इन्कमटेक्श अदा कर रहे किसानों को इस योजना का लाभ नही मिलेगा। वरासत के फलस्वरूप नये किसानों का पंजीकरण कराया जायेंगा।

error: Content is protected !!
×