ब्रमहदेव पांडेय बने यूपी प्रेस क्लब के मंडल अध्यक्ष - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

ब्रमहदेव पांडेय बने यूपी प्रेस क्लब के मंडल अध्यक्ष

बस्ती :- प्रेस क्लब ऑफ यूपी के पूर्वांचल हेड दिनेश प्रसाद मिश्र ने रूधौली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी पत्रकार ब्रह्मदेव पाण्डेय पुत्र लक्ष्मीशंकर पाण्डेय को मंडल अध्यक्ष नामित किया है। श्री मिश्र ने ब्रह्मदेव पाण्डेय को नियुक्ति पत्र देते हुये उनसे सांगठनिक मजबूती और पत्रकार हितों के लिये संघर्ष करते रहने की उम्मीद जताया है।

लोहिया मार्केट स्थित मीडिया दफ्तर पर पत्रकारों ने उन्हे बधाई एवं शुभकामनायें दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी की ओर से सभी पत्रकारों का मुंह मीठा कराया गया। ब्रह्मदेव पाण्डेय ने कहा संगठन के द्वारा सौंपे गये दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन होगा साथ ही पत्रकार हितों के लिये संघर्ष तेज किया जायेगा।

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, संदीप गोयल, अनूप मिश्रा, सुनील कुमार भट्ट, राकेश तिवारी सहित तमाम पत्रकारों ने ब्रह्मदेव पाण्डेय को मंडल अध्यक्ष नामित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इससे पहले प्रेस क्लब ऑफ यूपी दिनेश प्रसाद मिश्र ने निष्क्रियता के चलते मंडल अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल की नियुक्ति निरस्त कर दिया है।

error: Content is protected !!
×