भाजपा के किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश प्रताप सिंह ने फीस माफी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बस्ती :- बुधवार को बीजेपी के किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को बच्चों की फीस माफी को लेकर पत्र लिखते हुए मांग की कि लॉक डाउन की वजह से अभिभावकों कि आर्थिक स्थिति बहुत खराब है ,किसी के पास रोजगार का साधन नहीं है ऐसे में फीस के लिए विद्यालयों द्वारा बार बार फोन कर दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने पत्र में निम्नलखित मांगे की
1- बेरोजगारी की वजह से अभिभावक फीस देने में असमर्थ है अतः तीन महीने अप्रैल,मई,जून की फीस माफ की जाए
2- गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा साथ ही 3 साल से श्रमिको को वेतन नहीं मिला है और मिल बंद है। अतः गन्ना मूल्यों का भुगतान करवाया जाए।
3- निजी विद्यालयों के महगी पुस्तकों को बंद कर सरकारी पाठ्यक्रम और पुस्तक लागू किजाए।
4- ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था बंद कि जाए क्योंकि छोटे बच्चे ऑनलाइन शिक्षा में असमर्थ है ओ समाज नहीं पाते साथ ही सभी के पास स्मार्टफोन नहीं है । इससे मानसिक स्तर पर बुरा प्रभाव हो रहा है।इस पर विचार किया जाए।
प्राइवेट स्कूलों में पुस्तकों के नाम पर चल रहे कमीशन के खेल को बंद किया जाए