भाजपा ने हर वर्ग का भरोसा तोड़ा-राम प्रसाद चौधरी

सपा के दो चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, प्रत्याशी महेन्द्र ने सभी वर्गो से मांगा सहयोग
बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) गुरूवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम प्रसाद चौधरी ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र 310 से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव के चुनाव कार्यालय का मुण्डेरवा एवं भरवलिया में उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि भाजपा ने समाज के हर वर्ग का भरोसा तोड़ा है।
भाजपा ने कहा था 2022 में किसान की आय दो गुनी कर देंगे, प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, 100 दिन के भीतर काला धन भारत वापस लाया जायेगा लेकिन उनका कोई वायदा पूरा नहीं हुआ, उल्टे किसानों के खेती की लागत कई गुना बढ गई, बेरोजगारी, मंहगाई से त्रस्त समाज के सभी वर्गो के लोग भाजपा को नकारने का मन बना चुके है। समाजवादी पार्टी अपार जन समर्थन से सरकार बनाने जा रही है। सपा ने जो कहा उस वायदे को पूरा किया।
उन्होने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये अपनी ताकत झोंक दें।
सपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने जो कहा उसे पूरा किया था। आवाहन किया कि समाज के सभी वर्गो के लोग एकजुट होकर उन्हें विधानसभा पहुंचायें जिससे गरीबों, मजलूमों, अल्पसंख्यकों सहित सबकी आवाज वहां तक गूजंे और बस्ती सदर क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नये कीर्तिमान बनायें।
दोनों चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, वीरेन्द्र चौधरी, वृजेश मिश्रा, राम अधार चौधरी, विनोद राजभर, कैलाश शर्मा, जुगुल किशोर चौधरी, दीपक आर्या, धु्रवचन्द चौधरी, बंटी बाबा, वैजनाथ शर्मा, पन्नेलाल यादव, परशुराम, उदयराज विश्वकर्मा, अखिलेश, विनीत राय, भरत चौहान, प्रमोद, दीपक, जुगुल चौधरी, रवि, आलोक के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

