भाजपा सरकार में दलितोें पर सर्वाधिक अत्याचार-अजय कुमार लल्लू - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

भाजपा सरकार में दलितोें पर सर्वाधिक अत्याचार-अजय कुमार लल्लू

बस्ती :-  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर वे बस्ती पहुंचे जहां कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने स्थान-स्थान पर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। रविवार को अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने रोडवेज तिराहे के निकट स्वागत किया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियोें का हौसला बढाते हुये कहा कि भाजपा की सरकार में दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों पर जुल्म, अत्याचार बढे हैं, इसका डटकर मुकाबला करना होगा। स्वागत करने वालों में अंकित कुमार, नवीन चौधरी, मुकेश भारती, रवि कुमार, सुशील आजाद आदि शामिल रहे।

×