Sunday, April 20, 2025
उत्तर प्रदेश

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मो अनीस खान का हुआ जोरदार स्वागत

अम्बेडकरनगर, 26-दिसंबर(देवांश तिवारी):- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 126वां स्थापना दिवस आगामी 28 दिसंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा और पदमार्च किया जाएगा . जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पाल कार्यालय पर आयोजित तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि कार्यालय पर पूर्वाह्न 11 बजे झंडारोहण , गोष्ठी के पश्चात नगर में पदयात्रा निकाली जायेगी.

जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव मा श्रीमती प्रियंका गाँधी जी की संस्तुति पर उप्र कांग्रेस अध्यक्ष मा श्री अजय कुमार लल्लू द्वारा जनपद सुल्तानपुर के नवनियुक्त संगठन सृजन अभियान के प्रभारी, पीसीसी सदस्य मो अनीस खान का समस्त कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया .

जिलाध्यक्ष श्री राम कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई तैयारी बैठक और अभिनंदन समारोह में प्रमुख रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष सै मेराजुद्दीन किछौछवी, पीसीसी सदस्य मो अनीस खान, दुर्गा प्रसाद पांडेय, बद्री नारायण शुक्ला और पन्नालाल कन्नौजिया मौजूद रहे, बैठक का संचालन सै ऐतबार हुसैन अक्कन ने किया .बैठक में 28 दिसंबर को अकबरपुर और कटहरी विधानसभा,29 दिसंबर को जलालपुर विधानसभा तथा 30 दिसंबर को आलापुर और टांडा विधानसभा में पदयात्रा निकाली जायेगी .

प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी जिला महासचिव अमित जायसवाल,सुखीलाल वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी ,गुलाम रसूल छोटू, अफरोज आलम बेग,शिव प्रसाद सिंह, सुशील कुमार गौतम, सुभाष चंद्र, वीपी गौतम, फिरोज अहमद किछौछवी, मनोज कुमार वर्मा, सुरेंद्र प्रताप यादव, संतोष कुमार सुमन, राज कुमार अग्रहरि, अबू शहमा, मो परवेज, अख्तर अली, मो शकील,अनिल कुमार, रीतेश त्रिपाठी, रेहाना बानो, मस्तराम शर्मा, और अंकुर गोस्वामी मौजूद रहे .

×