भारत बन्द के दौरान रूधौली में पुतला दहन करते 5 गिरफ्तार
बस्ती :- कृषि कानून के विरोध में राष्ट्र व्यापी भारत बन्द के दौरान आज बस्ती के रूधौली तहसील में बन्द समर्थक उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आज के भारत बन्द के आह्वान को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अराजकता फैलाने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा। भारत बंद के आह्वान पर जिले की रुधौली तहसील में कुछ लोग तैयारी के साथ कार द्वारा पुआल में ज्वलनशील पदार्थ डालकर ले आए और आग लगा दी। जिससे तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गयी।
पहले से ही अलर्ट मोड में तैयार रूधौली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने टीम के साथ रूधौली थाना क्षेत्र के सेखापुरा निवासी अमरीश पटेल, अखिलेश चौधरी, भीमापार निवासी संजय चौधरी, रूधौली निवासी रवीन्द्र चौधरी एवं मूड़ाडीहा निवासी नवीन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र के साथ उप निरीक्षक सुरपति त्रिपाठी, हेका. दिनेश कुमार, का. देवेन्द्र यादव, चन्द्रकेश प्रजापति एवं चन्द्र प्रकाश शुक्ल शामिल रहे। पांचों गिरफ्तार लोगों के ऊपर मुअस. 203 / 2020 भादवि. की धारा 188, 147 व 7 सीएलए में मुकदमा दर्ज किया गया है।