भारत मां को नमन करे हम रिपुओं का दमन करे – डॉ वी के वर्मा
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) राष्ट्रपरक रचना
रिपुओं का हम दमन करें ।भारत मां का नमन करें ।।
जीवन का उद्यान मनोरम, हमे सजाना होगा ।
जन जन में अब देशप्रेम का,भाव जगाना होगा ।।
सच्चाई का पौध लगाकर, हरा भरा यह चमन करें ।
भारत मां का नमन करें ।
आजादी की खातिर “वर्मा”,कितने वीर हुए बलिदान ।।
तब जाकर आजाद हुआ है,अपना प्यारा हिंदुस्तान ।।
मातृभूमि की बलिवेदी पर,
अपना सब कुछ हवन करें ।
भारत मां का नमन करें ।।
आन मान सम्मान देश का,
कहीं न जाने पाए ।
भारत मां के ऊपर “वर्मा”,
आंच न आने पाए ।।
रक्खे इसका ध्यान बराबर,
हर पल इसका जतन करें ।
भारत मां का नमन करें ।।
दृढ़ता से मजबूत करेंगे,प्रजातंत्र का चारो पाया ।
भारत से आतंकवाद का,करना होगा हमे सफाया ।।
कैसे हो खुशहाल देश यह,इस पर चिंतन मनन करें ।
भारत मां का नमन करें ।रिपुओं का हम दमन करें ।।
भारत मां का नमन करें ।।
रो. डा. वी. के. वर्मा
चिकित्साधिकारी/सामाजिक कार्यकर्ता/अध्यक्ष रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर