मंदिर निर्माण में करें उदारता से सहयोग- दयाराम चौधरी
बस्ती :- गुरूवार को साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के श्रीनेत्र ग्लोबल स्कूल के परिसर में श्री अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की बैठक सदर विधायक दयाराम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि लम्बे समय के बाद यह सुअवसर आया है कि हम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का साक्षी बन रहे हैं। हम सबका सामूहिक दायित्व है कि श्रीराम कार्य में खुले मन से योगदान करेें।
विभाग प्रचारक लालजी भाई साहब ने निधि समर्पण की रूप रेखा, उद्देश्य, महत्व पर प्रकाश डाला। प्रथम बैठक में निधि में लोगों ने पांच लाख रूपये का योगदान दिया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि सन्त प्रकाश त्रिपाठी, वीरेन्द्र शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी, विद्यामणि सिंह, रत्नेश मिश्र, विधायक प्रतिनिध राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, राम प्रताप सिंह, बागीश सिंह, चन्द्रमणि पाठक, अर्जुन चौधरी, राजन पाण्डेय, आज्ञाराम चौधरी, अमरनाथ चौधरी, रामकुमार, विकास सिंह, अरूण शुक्ल, राघवेन्द्र पाण्डेय, धर्मराज मौर्य, लालचंद, सुरेश चौधरी, राम बहादुर वर्मा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी सदर विधायक दयाराम चौधरी के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।