मनरेगा मजदूर करेंगे रेलवे का काम ,17.62 रुपए जारी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मनरेगा मजदूर करेंगे रेलवे का काम ,17.62 रुपए जारी

रेलवे की ओर से मनरेगा से मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की पहल की गई है। रेल लाइन के किनारे क्रासिग एप्रोच रोड की झाड़ियों की साफ-सफाई के लिए 17.62 लाख रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। पहली किस्त के रूप में 7.05 लाख रुपये संबंधित ग्राम पंचायतों के खाते में भेज भी दिया गया है।

कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की अवधि में प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत गरीब परिवारों के जीविकोपार्जन के लिए रेलवे ने भी मनरेगा से काम का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव स्वीकृत कर स्वीकृत धनराशि की पहली किस्त अवमुक्त कर दी गई है। इससे 8740 मानव दिवस सृजित होंगे। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि बभनान से मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के बीच सल्टौवा गोपालपुर ब्लॉक में बहेरिया, आमा द्वितीय तथा पिपराजप्ती, गौर ब्लाक में संथुआ, सुमही, चकचई एवं केशरई तथा साऊंघाट ब्लॉक में कुसम्हा, ओड़वारा एवं बटेला ग्राम पंचायतें हैं, जिनके द्वारा मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों से यह कार्य कराया जाएगा।

1
error: Content is protected !!
×