महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनायी गई जयंती हुआ पौधारोपड़

बस्ती :- मार्तण्ड प्रभात (राजकुमार)। 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिन नगर बाज़ार दुर्गा मन्दिर के नगर पंचायत कार्यालय पर मनाया गया।
इस अवसर पर महादेवा विधायक रवि सोनकर ने कहा स्वछता मे ईश्वर का वास होता है स्वच्ता करने वाले सफाईकर्मी को सम्मानित व दुर्गा मन्दिर के पुजारी को स्म्रति चिन्ह भेट किया गया।
जयंती मानने के उपरांत युवा मोर्चा के साथ मिलकर पौधा रोपड किया । मौके पर महादेवा विधायक रवि सोनकर विधायक प्रतिनिधि मोहती दुबे सूरज सोनी वेद प्रकाश सिंह अनिल श्रीवास्तव आंशु रामचंद्र आदि मौजूद रहे।

