महाराजा सुहेलदेव संग्रहालय और स्मारक का बसंत पंचमी के अवसर पर प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

महाराजा सुहेलदेव संग्रहालय और स्मारक का बसंत पंचमी के अवसर पर प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास – कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/ बस्ती के भाजपा कार्यालय पर आज कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर ने बसंत पंचमी पर महराजा सुहेलदेव के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों पर प्रेस वार्ता की । इससे पूर्व बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने इनका स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि महाराजा सुहेलदेव का जन्मदिन और बसंत पंचमी भव्य क्रियाक्रम का आयोजन किया जायेगा। जहां एक सुहेलदेव स्मारक और सुहेलदेव संग्रहालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी वर्चुअल तरीके से करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री आदि उपस्थित रहेंगे ।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने हमेशा महाराजा सुहेलदेव को सम्मान दिया है।दूसरी सरकारी ने देश के लुटेरों को मजार सजाई लेकिन सच्चे योद्धा को सम्मान नहीं दिया।लेकिन भाजपा भाजपा ने डाक टिकट जारी किया ,गाजीपुर से सुपरफास्ट ट्रेन चलाया गया ।भाजपा उनका हमेशा सम्मान करती रही है।

उन्होंने कहा की हम पूरे देश के कोने कोने में सभी श्रद्धालुओं और राजा सुहेलदेव को मानने वालो को आमंत्रित किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, विधायक सदर दयाराम चौधरी,महादेव विधायक रवि सोनकर, सदर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×