महिला अस्पताल की भ्रष्टाचार को लेकर कुलदीप जायसवाल ने शिकायत दर्ज करायी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

महिला अस्पताल की भ्रष्टाचार को लेकर कुलदीप जायसवाल ने शिकायत दर्ज करायी

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात)/ आज बस्ती जनपद में जिला महिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के संबंध में पूर्व जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बस्ती के कुलदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की।

कुलदीप जायसवाल ने कहा कि जहां केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार स्वास्थ्य महकमे को सुधारने के लिए जनता को गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के लिए अरबों रुपया स्वास्थ्य महकमे के ऊपर पानी की तरह बहाया जाता है यहां डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है जनता से कर्मचारियों का व्यवहार एवं कार्यशैली ठीक नहीं है।

मामले को संज्ञान में लेकर महिला चिकित्सालय में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच करा कर कठोर कदम उठाए जाएं सवाल यह है कि जो पैसे वाले नहीं हैं, गरीब, मजदूर, लाचार ,गांव ,शहर की जनता है। सरकारी अस्पताल ही एकमात्र सहारा है ।समस्याओं का समाधान उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं कराया गया तो ऐसे व्यवस्था के विरुद्ध पुनः दूसरी रणनीति तय करने के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

ऐसे तमाम शिकायत प्रकरण होने के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है क्योंकि शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही ना होने के कारण जिला महिला चिकित्सालय की स्थिति दयनीय बनी हुई है शिकायती पत्र में निम्न बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

1- एक रुपए के पर्चे पर मरीज को भर्ती करने का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरमान है लेकिन जिला महिला चिकित्सालय में ₹20 की मांग कर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।

2- जिला महिला चिकित्सालय में जांच संबंधी मामलों में बाहरी दलालों का भारी (अस्पताल के अंदर )जमावड़ा रहता है । दलालों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक कराए जाए एवं महिला चिकित्सालय को बाहरी दलालों से मुक्त कराया जाए ।

3- महिला चिकित्सालय के अंदर माइनर ओटी से लेकर लेबर रूम तक भ्रष्टाचार व्याप्त है । टीकाकरण के नाम पर भी धन की वसूली की जाती है यदि बच्चा खराब हो गया तो अब आरक्षण के लिए अगर पैसा नहीं दिए हैं तो घंटो सुबह से शाम बीत जाएगी अगस्त सुविधा शुल्क दिए हैं या किसी आशा या दलाल के साथ हैं तो तुरंत हो जाएगा।

4- महिला चिकित्सालय में एक ही कक्ष में सारे महिला डॉक्टरों के एक ही कक्ष में मरीज देखने से मरीज अपनी समस्या खुलकर कहने में असहज महसूस करती हैं कृपया जब कक्ष निर्धारित है तो क्यों कक्ष में अंकित नाम दिन के अनुसार डॉ अपने कक्ष में बैठ नहीं रहे हैं कृपया संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाए।

5- महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन होते हुए भी अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर की नियुक्ति ना होने के संबंध में कई बार शिकायतें दर्ज हुई हैं महोदय आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड डॉक्टर की नियुक्त कराने की कृपा करें जिससे आम जनता को बाहर भारी-भरकम शुल्क ना चुकाना पड़े।

error: Content is protected !!
×