महिला स्वयं सहायता समूहों का सीसीएल हो निर्धारित
बस्ती :- शासन द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को हर क्षेत्र में बढावा दिये जाने के दृष्टिगत बैंको को भी चाहिए कि वे समूहोे के खाता खोलने उनका सीसीएल निर्धारित करने में प्राथमिकता दें। उक्त निर्देश सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दिये। वे पुलिस लाइन सभागार में जिला पारामर्शदात्री की त्रैमासिक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह कोटे की दुकान चला रही है, बच्चों में पोषाहार का वितरण कर रही है। इसके पूर्व इन्होने प्राइमरी स्कूल में छात्र-छात्राओं का डेªस सिलकर उपलब्ध कराया है।
उन्होने निर्देश दिया कि महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा बैंको में जमा चेक का तीन दिन के भीतर उनके खाते में क्रेडिट करें ताकि वे भी अच्छे से दीवाली मना सकें। ज्ञात हुआ है कि उनके द्वारा जमा किया गया चेक 15-15 दिन तक क्लीयर नही किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में स्वयं सहायता समूहों को और भी कार्य मिलेंगे, इसलिए बैंक इन्हंे अपना बिजनेस पार्टनर मानते हुए सहयोग करें।
सभी बैंकर्स को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि सभी बैंक की शाखाए शासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानको का पालन करें। बैंक शाखाओं में लगे सीसी टीवी उच्च तकनीक के हो एंव सभी क्रियाशील हो। दो कैमरे कवर सहित शाखा के बाहर अवश्य लगे हो, डीबीआर को पब्लिक पहुॅच से दूर रखे। प्रत्येक शाखा में आम्र्स, गार्ड अवश्य हो। एकान्त स्थान पर स्थापित एटीएम आबादी वाले स्थानों पर शिफ्ट कराये। एटीएम एवं शाखाओ के मुख्य द्वार की लाइट अवश्य जलाये। सभी एलार्म सही तरीके से कार्य करें। शाखाओ के विंडो एसी के केज मजबूती से स्थापित कराये।
जिला परामर्शदात्री समिति को सम्बोधित करते हुए सीडीओ ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद तथा खादी ग्रोमोद्योग बोर्ड एंव आयोग की रोजगारपरक योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत तथा ऋण वितरित करने के लिए उन्होने बैंको को निर्देशित किया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना (एससीपी) के अन्तर्गत 02 हजार से अधिक पत्रावलिया लम्बित रहने पर उन्होने असंतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स, आत्मनिर्भर निधि योजना में भी 03 हजार से अधिक पत्रावलिया लम्बित है इसके निस्तारण में तेजी लाने का उन्होने निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि जिले का ऋण जमानुपात अपेक्षित लक्ष्य 60 प्रतिशत से कम लगभग 40 प्रतिशत है। इसमें सुधार के लिए उन्होने बैंको को निर्देशित किया। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। बैठक में नाबार्ड के जिला प्रबन्धक मनीष, रामदुलार, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, संदीप वर्मा, एके सिंह, रामाश्रेय यादव, वीके मिश्रा, अरविन्द कुमार, आरके जैन, एसडी पाठक, सुधाकर चक्रवर्ती तथा बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।