Sunday, August 31, 2025
बस्ती

महेंद्र श्रीवास्तव ने नगरपालिका से मांगी सूचना

बस्ती, 18 सितम्बर। कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने नगरपालिका परिषद बस्ती से 7 महत्वपूर्ण विन्दुओं पर सूचना मांगी है।

मांगी गई सूचनाओं में वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में करये गये विकास वार्डवार विकास कार्यों व शासन से अवमुक्त की गई धनराशि, बैंक खातों की कुल संख्या और संचालित करने वालों के नाम, पद, बैंक खातों में अवशेष धन, नगरपालिका के वार्डों, मतदाताओं की संख्या, विकास कार्य कराने वाली संस्थाओं के नाम और उनके पंजीयन प्रमाण पत्र, विभिन्न बैठकों में पास किये गये प्रस्ताव दिनांकवार, विकास कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायतों का विवरण, नगरीय चुनाव के लिये बनाये गये बीएलआके की पूर्ण जानकारी शामिल है।

कांग्रेस नेता ने कहा शीर्ष नेतृत्व द्वारा बुलाई गयी बैठक में नगरपालिकाओं के कामकाज के बारे में पूरा ब्योरा जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के तहत व्यापक जनहित को देखते हुये सम्बन्धित सूचनायें मांगी गई हैं।