Wednesday, October 15, 2025
उत्तर प्रदेशबस्ती

महेंद्र श्रीवास्तव प्रदेश मीडिया प्रभारी बने

बस्ती :- राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट भारत के मंडल विधि सचिव महेन्द्र श्रीवास्तव को प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व मिला है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रप्रभा भाटिया ने महेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा संगठन में दिये गये योगदान की सराहना करते हुये कहा कि इनके नेतृत्व में संगठन मजबूत हो रहा है, साथ ही ज्वलन्त मुद्दे प्रमुखता से पटल पर आ रहे हैं।

उन्होने कहा प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में संगठन को आपसे काफी उम्मीदें हैं।

आपके नेतृत्व में दबे कुचले, शोषित लोगों की आवाज उठती रहेगी जिसे मिलकर पूरा तंत्र दबाने का प्रयास करता है। उन्होने महेन्द्र श्रीवास्तव को बधाई व शुभकामनायें दिया।

महेन्द्र श्रीवास्तव को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल बजाज, मीनू सिंह, रंजना सिंह, तबस्सुम, रूबीना सहित तमाम शुभचिंतकों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनायें दिया है।