माकपा के देशव्यापी 20 से 26 अगस्त तक का प्रतिरोध अभियान - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

माकपा के देशव्यापी 20 से 26 अगस्त तक का प्रतिरोध अभियान

 

बस्ती :- माकपा के देशव्यापी 20 से 26 अगस्त तक का प्रतिरोध अभियान– बस्ती
23 अगस्त पांचवा दिन । माकपा के देश व्यापी सप्ताह भर चलने वाले अभियान के क्रम में आज दो स्थानों पर, माकपा भानपुर ब्रांच ने भानपुर बाजार स्थित ब्रांच कार्यालय पर तथा माकपा गिदही ब्रांच ने
दक्खिन दरवाजा चैराहे पर गोष्ठी और प्रदर्शन किया गया । भानपुर में चर्चा ,प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम भानपुर को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

माकपा नेता कामरेड हरिभावन सिंह ने विस्तार से अभियान के बिंदुओं पर चर्चा किया और गिदही माकपा ब्रांच में कामरेड के के तिवारी ने संबोधित किया ।
यह जानकारी देते हुए किसान नेता और माकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड के के तिवारी, कामरेड हरि भवन सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के राज में यूरिया गायब है किसान तबाह हो रहे है,ब्लैक में यूरिया मन माने दामो पर बेची जा रही है,कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

प्रदेश व देश की भजपा सरकार के पास युवाओ ,प्रवासी मजदूरो ,छंटनी शुदा लोगो को काम देने की कोई योजना नही है,युवा सामूहिक आत्महत्या कर रहे है,यह सरकार की नाकामी है। 11 सूत्रीय मांगों में प्रत्येक गैर आयकरदाता परिवारों को 7500 रुपये प्रतिमाह ,छह माह तक देने, 10 किलो अनाज प्रतिव्यक्ति 06 माह तक दिए जाने,ग्रामीण रोजगार के दायरे को बढ़ा कर 200 दिन किये जाने और शहरी क्षेत्र के लिए कानून बनाये जाने, अंतराज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम1979 को समाप्त करने के प्रस्ताव को वापस लिए जाने, जंन स्वास्थ्य प्रणाली पर सकल घरेलू उत्पाद का 03 फीसदी खर्च किये जाने सहित कुल 16 मांगे शामिल है। जनपद में यूरिया की उपलब्धता बढ़ाने, सभी प्रकार की स्कूल फीस माफ किये जाने, ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था धोखा है

कार्यक्रम में सुंदरी, नवनीत यादव, रामजी, घनश्याम,अख्तर हुसैन, शिव चरण निषाद, जोगेंद्र, रामप्रकाश, विक्की, अरशद, अखिल कुमार सगीर अहमद,प्रेम कुमार,वीरेंद्र सिंह,राम सिंह,राम सहाय,केश राम,परशु राम, विजेंदर प्रसाद,अब्दुल करीम, ओमप्रकाश, गुरुचरण मौजूद रहे

×