मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना में ऋण वितरित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना में ऋण वितरित

मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ ने कहा है कि गाॅव मे खुशहाली लाने के लिए कर्मकार, शिल्पकार को बढावा देना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत उन्होने लखनऊ में 10 लाभार्थिंयो को टूलकिट वितरित करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आज के दिन विश्वकर्मा जयन्ती है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन भी है। इस पावन अवसर पर प्रदेश के लगभग 04 हजार लाभार्थियों को 60 करोड़ का ऋण भी वितरित किया गया।
उन्होने कहा कि जून एवं जुलाई माह में कुम्हारी कला के कार्य करने वाले लोगों के लिए गाॅव में तालाब निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेंगा, जिससे वे मिट्टी निकाल कर बर्तन, खिलौने बना सकेंगे। आगे आने वाले बरसात में इन तालाबों में जल संरक्षण का कार्य हो सकेंगा।
उन्होने कहा कि वर्ष 2020-21 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आनलाईन रजिस्टेशन का कार्य शुरू किया गया। इसमें प्रदेश में कुल 01 लाख 12 हजार लोगों ने रजिस्टेªशन कराया। पूरे प्रदेश में 20 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मानदेय दिया गया। प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें टूलकिट दिया जा रहा है। साथ ही इच्छुक लोगों को लोन की व्यवस्था भी करायी गयी है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 05 एम्बुलेन्स प्रदान की गयी, जो गोरखपुर, लखनऊ, बनारस में अपनी सेवाए देंगी।
कार्यक्रम को उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन,  अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, नवनीत सहगल भी उपस्थित रहें। उद्योग राज्य मंत्री उदय भान चैधरी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जनपद के 10 लाभार्थियों को टूल किट एवं ऋण वितरित किया। परियोजना निदेशक परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने  हलवाई टेªड में लाभार्थी ललिता उपाध्याय, परमात्मा कुमार, श्याम भवन तथा बढई टेªड में अर्जुन प्रसाद, पंकज कुमार को टूल किट प्रदान किया।
इसी प्रकार उन्होने नाई टेªड में रामकरन गौड़ को रू0 01 लाख, राजेश कुमार, धीरेन्द्र शर्मा, रामजीत को रू0 50-50 हजार तथा टेलरिंग टेªड में लालजी को रू0 02 लाख का प्रधानमंत्री मद्रा योजना में ऋण का सवीकृति पत्र प्रदान किया।
उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना के तहत हलवाई 50, नाई 50 एवं दर्जी 75 के अलावा प्रत्येक टेªड हेतु 25-25 प्रशिक्षुओ का चयन किया गया है। जनपद में कुल 08 टेªड में 300 प्रशिक्षु के चयन की कार्यवाही की गयी है तथा प्रशिक्षणदायी संस्था यूपिको लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण भी पूरा करा लिया गया है। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर अरविन्द्र आनन्द तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
×