रवी की फसल में 33260 किसानों का हुआ फसल बीमा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

रवी की फसल में 33260 किसानों का हुआ फसल बीमा

बस्ती :- :फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में रवी में 33260 किसानों को अच्छादित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 28278.7133 क्षेत्रफल में गेहॅू का रू0 74823422 बीमा कराया गया था। उन्होने बताया कि फसल का नुकसान होने पर 12147 किसानों को रू0 61784457 क्षतिपूर्ति/क्लेम बीमा कम्पनी से दिलाया गया।
उन्होने बताया कि वर्ष 2019-20 में धान में 24286 किसानों का बीमा कराया गया। इसके अन्तर्गत 19374.879 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रू0 65506173 का बीमा कराया गया। फसल का नुकसान होने पर 1861 किसानों को रू0 5490952 क्षतिपूर्ति/क्लेम बीमा कम्पनी से दिलाया गया।

उन्होने बताया कि वर्ष 2019-20 में खरीफ एवं रवी मिलाकर कृषको द्वारा बीमा के प्रिमियम में किए गये अंशदान रू0 37421862 के सापेक्ष रू0 67275408 क्लेम के रूप में बीमा कम्पनी से दिलाया गया। उन्होने बताया कि गैर ऋणी किसान को स्वयं से अपनी फसल का बीमा कराना होता है।

दूसरी तरफ किसान क्रेडिट कार्ड धारक ऋणी किसान को बीमा बैंक से किया जाता है। यदि कोई ऋणी किसान बीमा नही कराना चाहता है तो उसे बैंक की शाखा में लिखित रूप से सूचना देनी होती है।

error: Content is protected !!
×