Sunday, August 31, 2025
बस्ती

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ अभिभावक गोष्ठी का आयोजन अभिभावक संतुष्ट चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी

बस्ती। राजन इण्टरनेशनल एकेडमी के सभागार में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई गोष्ठी में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने परस्पर संवाद पर जोर दिया गया ।

राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि एकेडमी के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने पाल्यों को बेहतर संस्कार दें प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने कहा कि अभिभावकों द्वारा दिया गया सुझाव एकेडमी के लिये बहुमूल्य है।

गोष्ठी में जो विचार सामने आये हैं उसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जायेगा कहा कि एकेडमी में 11 वीं कक्षा में प्रवेश जारी है अंग्रेजी में कमजोर बच्चों के लिये विशेष कक्षायें चलायी जायेंगी।

बताते चले कि राजन इंटरनेशनल एकेडमी अपने पहले ही सत्र में सुर्खियां बटोर रहा है सत्र प्रारंभ होने के बाद पहली अभिभावक मीटिंग में सभी अभिभावक स्कूल के क्रियाकलापों से पूरी तरह संतुष्ट दिखे कई अभिभावकों ने तो यहां तक कहा कि बस्ती शहर में ऐसा कैंपस और एटमॉस्फेयर किसी भी स्कूल में नहीं है केरला और दार्जिलिंग से आये हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नौनिहालों कोउत्कृष्ट शिक्षा दे रही हैं संगोष्ठी में आए हुए ।

अभिभावकों ने राजन इंटरनेशनल स्कूल की जमकर प्रशंसा की गोष्ठी में मुख्य रूप से संजीव पाण्डेय शिक्षा बरनवाल प्रमिला शुक्ला रेखा श्रीवास्तव प्रभा त्रिपाठी नीशू उपाध्याय अर्चना पटेल मेघा के बाबू बिजोयिनी बसक श्वेता त्रिपाठी यांग्मोलामा पूना तमांग शारिक खान गोपाल सिंह किरन के. लिबेस्टियन जेरिन दिवाकर आर राजश्री त्रिपाठी अम्बुज मिश्रा अर्चना द्विवेदी अनुराधा नलिनी श्रीवास्तव सुमन दूबे दिलीन अशोकन आशीन जोसे आकृति पाण्डेय पूनम के साथ ही मनीष मिश्र जितेन्द्र जीत यदुवंश सौरभ पाण्डेय अमित मिश्रा के साथ ही अनेक अभिभावक शामिल रहे