राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ब्लाक अधिवेशन, चुनाव 27 से

बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के सह शाखाओं का अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव 27 सितम्बर मंगलवार से शुरू होगा।
यह जानकारी देते हुये परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने बताया कि जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल ने विकास खण्डों के सह शाखाओं के संयोजक एवं सह संयोजकांे से विचार विमर्श के बाद अधिवेशन की तिथि घोषित किया।
जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने बताया कि 27 सितम्बर मंगलवार को दुबौलिया ब्लाक परिसर में संयोजक शेषराम दिवाकर सह संयोजक विनय कुमार शुक्ल और पेशकार के संयोजन में दिन में 1 बजे से अधिवेशन और जिला पदाधिकारी की देख रेख में चुनाव होगा। इसी कड़ी में 28 सितम्बर बुधवार को सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक परिसर में संयोजक अखिलेश शुक्ल, सह संयोजक अवधेश वर्मा एवं मंशाराम के संयोजन में दिन में 12.30 बजे से अधिवेशन और जिला पदाधिकारी की देख रेख में चुनाव होगा।
29 सितम्बर गुरूवार को साऊंघाट ब्लाक परिसर में दिन में 12.30 बजे से संयोजक चन्द्र प्रकाश चौधरी, सह संयोजक मनोज वर्मा एवं फूलचन्द राजभर के संयोजन में अधिवेशन के बाद पदाधिकारी चुने जायेंगे। ब्लाक पदाधिकारियों के निर्वाचन के बाद जिला पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण के साथ ही प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। ब्लाकों के चुनाव की तैयारी का दायित्व ब्लाक के संयोजक और सह संयोजकों को दिया गया है।

