रामप्रसाद चौधरी ने किया धर्मा ढाबे का हुए उद्घाटन
संत कबीर नगर :- ब्लॉक क्षेत्र खलीलाबाद के नेशनल हाइवे 27 पे चुरेब में बने धर्मा ढाबा व रेस्टोरेंट का रविवार को भब्य शुभारंभ हुआ। जिसका बिमोचन बहुजन समाज पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें जिले के बड़ी बड़ी हस्ती राज नेता पुलिस कर्मी मीडिया कर्मी का भी आगमन हुआ। ढाबे के विमोचन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने ढाबे के मालिक रमेश चौधरी व उनकी टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि धर्मा ढाबा व रेस्टोरेंट बहुत मेहनत और लगन से अपने शुरू किया है।
कार्य कम समय में लम्बे रेस के घोड़े की तरह अपने आप को स्थापित करने का प्रयास किया जो सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि की शहर के विभिन्न ढाबे और रेस्टोरेंट से कुछ अलग ब्यवस्था रखे कि दूर दूर से लोग अपने फैमिली को लेकर आये। विधानसभा 313 के अध्यक्ष सपा के रमेश चन्द्र यादव ने शुभकामना देते हुए कहा कि धर्मा ढाबे का शुभारंभ जितने अच्छे से किया गया है। ऐसे में ढाबे में नास्ते और भोजन के साथ साथ बच्चो के लिए खेल कूद की भी ब्यवस्था आगे रखे। ढाबा मालिक रमेश चौधरी ने बताया कि जिस ललक से मेरे धर्मा ढाबा व रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ है।
ऐसे में ढाबे पे फैमिली के लिए अलग से बेवस्था रहेगी। और इस ढाबे में ग्राहकों के लिए नास्ते में कोल्डड्रिंक, ब्रेकफास्ट, पकौड़े, शुप, कटलेट, मोमोज, इटली वेज आइटम में पनीर चिल्ली, मटर पनीर दो प्याजा तंदूरी व सभी नार्मल खाने की ब्यवस्था रहेगी। और नानवेज आइटम में चिकन चिल्ली मटन कोरमा बिरयानी के अलावा आइसक्रीम मिठाई के साथ ही अन्य स्वादिस्ट मिस्ठान उपलब्ध रहेंगे। भुजैनी स्थित पटेल हॉस्पिटल के मालिक ने शुभकामना देते हुए कहा कि की धर्मा ढाबा व रेस्टोरेंट जिस प्रकार शुभारम्भ हुआ है। ऐसा देखकर मुझे पूर्ण विस्वास है कि ग्राहकों के लिए अच्छा नास्ता और भोजन की ब्यवस्था रहेगी आने वाले समय मे बच्चो के लिए मनोरंजन की भी ब्यवस्था होगी।
इस क्रम में राकेश चौधरी, लालमन चौधरी, विजय चौधरी, सुनील, हरि पटेल, शैलेन्द्र चौधरी, शम्भू चौधरी, अंगद चौधरी, रितेश चौधरी, अश्वनी पांडेय, राहुल यादव, मनोज गुप्ता, अंचल गुप्ता, आकाश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।