रोटरी क्लब ग्रेटर बस्ती राजेंद्रा अस्पताल के संयुक्त प्रयास से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) दिन रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 973 मरीजों का जाँच किया गया। 388 मरीजों का शुगर खून और पेशाब की जाच 158 मरीजों का एक्सरे 208 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया गया।
जो की बस्ती में नया कीर्तिमान है।
इस शिविर में डॉक्टर यशपाल ठाकुर , डॉ पी.एस पटेल, डॉ शाहिद अली, डॉ मनोज, डॉ दुर्गेश पाण्डेय, डॉक्टर नामित पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईशा कपूर महिला मरीजों का उपचार एवं परामर्श दिया गया।
हॉस्पिटल की संरक्षिका श्रीमती रतिकला चौधरी, डायरेक्टर शयशो पटेल ने भविष्य में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का आश्वासन दिया।
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के रोटेरियन शिविर के संयोजक वामिक मेराज , अध्यक्ष रोटेरियन किशन गोयल, सचिव रोटेरियन मुनिरुउद्दीन, उपाध्यक्ष रोटेरियन डॉ वीके वर्मा , रोटेरियन श्रीकांत, रोटेरियन अच्युत अग्रवाल, रो.डॉ वीके गुप्ता, रो. त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव,रो.योगेश मिश्र, रो कबीस ओबराल, निजामुद्दीन खन्ना, शब्दीर अली, अंकित,ऑलउद्दीन, ममता, संतोष,दीपक, मुनीर चौधरी, मोहम्मद अहमद मोनू आदि का विशेष सहयोग रहा।