वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बस्ती :- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल का इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुये थे। निधन से शोकाकुल नेताओं ने पार्टी दफ्तर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके योगदान पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा अहमद पटेल का निधन कांग्रेस की भारी क्षति है।

उन्होने कांग्रेस को मजबूत करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। पार्टी में उनके योगदान, उनकी वाकपटुता, इमानदारी और निष्ठा अन्य कांग्रेसियों के लिये उदाहरण बनेगी। वरिष्ठ पार्टी नेता प्रेमशंकर द्विवेदी, जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां एवं विश्वनाथ चौधरी ने कहा अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस ने जो खोया है उसकी भरपाई असंभव है, लेकिन उन्होने जो आदर्श प्रस्तुत किये हैं उन पर चलकर हम उन्हे अपने दिलों में जीवित रख सकते हैं। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शोकसभा में रामभवन शुक्ल, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, बिपिन राय, नर्वदेश्वर शुक्ल, अतीउल्लाह सिद्धीकी, आदित्य त्रिपाठी, आफताब रहमान, डा. वाहिद सिद्धीकी, देवी प्रसाद पाण्डेय, अलीम अख्तर, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, राहुल चौधरी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, फैजू भाई, लवकुश गुप्ता, अनुराग पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×