वाल्टर्गंज चीनी मिल का गन्ना मुंडेरवा चीनी मिल पर भेजा जाए – चंद्रेश प्रताप सिंह
बस्ती :- कल भाजपा किसान मोर्चा और वाल्टरगंज चीनी मिल श्रमिक संगठन ने वल्टरगंज चीनी मिल के शुरू होने तक वल्टर गंज चीनी मिल के क्षेत्र का संपूर्ण गन्ना अन्य चीनी मिल की जगह मुंडरवा चीनी मिल को भेजने के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव (गन्ना) को भेजा ।
भाजपा नेता चंद्रेश सिंह ने कहा कि 3 साल से मिल चलाने का आश्वासन मिल रहा है अब जाकर मिल में मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है जिससे एक उम्मीद बंधी है लेकिन अब भी जानता और किसानों को विश्वास नहीं हो रहा अतः हमारी मांग है कि वल्टरगंज चीनी मिल क्षेत्र का संपूर्ण गन्ना किसी अन्य चीनी मिल की जगह मुंडरवा चीनी मिल को है दिया जाए।
श्रमिक संगठन के नेता कमलेश पटेल ने कहा कि वेतन भुगतान के नाम पर श्रमिको को अब तक मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है ।इसलिए हमारा बेतन और किसानों का बकाए का भी भुगतान होना चाहिए। मिल का मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन अभी विश्वास नहीं है हमें इसलिए जब तक पेराई शुरू नहीं होती गन्ना मुंडेरवा है भेजा जाए ।
भाजपा किसान मोर्चा और श्रमिक संगठन ने संयुक्त रूप से इससे संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।