विधायक ने गिनाई उपलब्धियां, किया सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विधायक ने गिनाई उपलब्धियां, किया सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) सदर विधायक दयारा चौधरी ने शुक्रवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के कृष्णा भगौती एवं रैपुरा जंगल में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये सरकार अनेक कल्याणकारी योजनायें चला रही है। ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण के साथ ही पात्रों को त्वरित गति से आवास आवण्टित कर निर्माण के लिये धन उनके खातों में भेजा जा रहा है। अनेक गांवों को सम्पर्क मार्गो से जोड़ा गया है। इससे विकास की गति में तेजी आयी है और ग्रामीण जीवन खुशहाल हो रहा है।

विधायक दयाराम ने कहा कि लोग सामुदायिक शौचालयों का उपयोग करें और स्वच्छ जल पिये, इससे वे अनेक बीमारियों से मुक्त रहेंगे। यही नहीं घर-घर शौचालय बनवाये गये है और उनका प्रयोग आवश्यक है। कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार अनेक कल्याण्कारी योजनायें चला रही है, लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, ओम जी पाण्डेय, प्रधान महेन्द्र चौधरी, शिवशंकर चौधरी, छेदीलाल चौधरी, एडीओ भुआल सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, रामवृक्ष यादव, मनोज राजभर, राम सुरेश चौधरी, लेखपाल राजकुमार चौधरी, रामकरन, सुनील कुमार, रामकृष्ण, राजदेव, राजाराम राजभर, अमरेन्द्र कुमार, हरीराम, श्रीराम सोनकर, रामफेर, रामनरायन, लालजीत चौधरी, आशीष चौधरी, राजन पाण्डेय, राघव पाण्डेय, लालचंद चौधरी, दीपक नायक सहित क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×