विधायक संजय ने किया मंदिर निर्माण के लिए निकाली भव्य शोभायात्रा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विधायक संजय ने किया मंदिर निर्माण के लिए निकाली भव्य शोभायात्रा

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/ श्री अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की कड़ी में बुधवार को रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में सोनहा डाक बंगला से जिनवा चौराहा तक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों, भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया।

रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु लोगोें में अपार उत्साह है और लोग स्वतः प्रेरणा से दान देकर सहयोग कर रहे हैं।

शोभा यात्रा में नीतेश शर्मा रवि, जिप्पी शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, दुष्यंत विक्रम सिंह, जेपी तिवारी, आशा सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, अखंड पाल, वीरू चौधरी, सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, बेचन प्रसाद, सोनू उपाध्याय, अवनीश तिवारी अभिषेक पाठक बबलू सिंह राकेश चौरसिया उमेश ठाकुर अजय पाण्डेय, विकास शर्मा, बिंदु गोपाल, मंडल अध्यक्ष गण कार्यकर्ता क्षेत्रवासी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×