विधायक संजय ने जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विधायक संजय ने जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात )  रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रविवार को नगर पंचायत भानपुर के परिसर में पौधरोपण के साथ ही जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया।

कहा कि रूधौली विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिये हर संभव प्रयास लगातार जारी है। दो नगर पंचायतांें के गठन से विकास कार्यो में तेजी आयी है। कहा कि प्रधानमंत्री आवास तेजी के साथ स्वीकृत किये गये हैं। विकास कार्यक्रमों को तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है। विधायक संजय ने कहा कि ठंड शुरू होते ही कम्बल वितरण का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अनवरत जारी है। सबको स्वास्थ्य और सुविधा की दृष्टि से गोल्डेन कार्ड बनवाया जा रहा है, उसे अवश्य बनवा लें जिससे परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याप्त लाभ मिले। कहा कि अभिभावक सुकन्या योजना का लाभ अवश्य उठायें ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानपुर के उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत्र, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, उमेश ठाकुर, राकेश चौरसिया, अजय पाण्डेय, सोनू सिंह, गोलू सिंह, जगदीप उपाध्याय, विकास सिंह, चिन्ता पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, मोनू पाठक, अनिल सिंहके साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे। यह जानकारी रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

 

error: Content is protected !!
×