Saturday, March 15, 2025
गोरखपुर मंडल

विवाह से पहले प्रेमिका प्रेमी संग फरार

महराजगंज :-  शादी से पहले ही क्षेत्र की एक युवती गांव के प्रेमी के घर पहुंच गई। मामला मजिस्ट्रेट तक पहुंचा तो प्रेमी के साथ रहने की सहमति जताई।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक युवती का गांव के ही युवक के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवती के घरवालों ने उसकी शादी गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में तय कर दी। 29 नवंबर को शादी होनी थी। इसका निमंत्रण कार्ड भी बंट गया था। इसी बीच 25 नवंबर को युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। जानकारी पर उसके घरवालों ने सूचना कप्तानगंज पुलिस को दी।

गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने दोनों को 26 नवम्बर को पकड़ लिया। दिन भर युवती के परिजन समझाने में जुटे रहे। पर, सबकी बात को दरकिनार कर युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। पंचायत में भी समाधान नहीं निकला। ऐसे में युवती को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। वहां पर युवती ने प्रेमी के साथ रहने की सहमति जताते हुए प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की बात कही। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने युवती को प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी। एसओ कप्तानगंज राजकुमार पांडेय ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर युवती को प्रेमी के घर भेज दिया गया है।

×