वेतन दो पेशन दो बकाया भुगतान करो जल निगम को एक करो

बस्ती । उत्तर प्रदेश जल निगम सघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आह्वान पर काला दिवस धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश जल निगम को विभाजन कर नगरीय और ग्रामीण में किए जाने के खिलाफ विभाजन के एक बरस पूरे होने पर बस्ती जल निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया तथा काला दिवस मनाया गया।
जिसमें जल निगम को पुनः एक विभाग के रूप में मान्यता और वैधानिक बकाया वेतन पेशन छठे वेतन मान का एरियर सातवां वेतनमान लागू किए जाने के साथ ही बस्ती जल निगम कार्यालय में बड़ी संख्या में काला दिवस धरना में हिस्सा लििया।
सयोजक रेहान फारुकी एवं बहुत से कर्मचारी श्री अशफाक आलम कुरेशी श्री अगद मिश्र श्री जोखू प्रसाद इसराइल के के मिश्र श्री दिनेश पाण्डेय श्री इन्द्रजीत रगीलाल राजेन्द्र सिंह उमेश चन्द्र पाण्डेय राहुल कुमार सिंह विनय कुमार गुप्ता आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

