व्यक्तिगत वैमनस्य से लगा रहे है निराधार आरोप – ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौड़ीकॉल खुर्द
बस्ती :- मार्तण्ड प्रभात की मुहिम आपकी पंचायत में हमारी टीम पहुंची बस्ती जनपद के ब्लॉक क्षेत्र कप्तानगंज के कौड़ी कोल खुर्द ग्राम में जहां ग्राम प्रधान प्रमिला देवी के प्रतिनिधि उनके पति राम महेश से मुलाकात की गई । गांव में प्रधान के करवाए गए विकास कार्यों का एक संक्षिप्त रूप से जायजा लिया गया साथ ही ग्रामीणों से तत्कालीन प्रधान और उनके विकास कार्यों के बारे में रायशुमारी की गई।
प्रधान से हुई बातचीत में ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले 13 वर्ष से प्रधान हूं जितना सम्मभव है गांव का विकास करने की कोशिश करता हूं,ग्रामीणों के अधिकारों और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता हूं।
हमारे ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले – पिकोरा बारी,काशीपुर,बेलावजोर, कौड़ी कोल खुर्द में सीमेंट युक्त पक्की सड़कें हैं, अब की बार कौड़ी कोल बुजुर्ग में सिर्मेट युक्त सड़क करने का प्रयास है|
गांव के अंतर्गत आने वाली अन्य सड़को पर खड़ाजे लगे है, और कच्ची सड़कों पर मिट्टी डलवाया गई है| प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को शौचालय दिया है, इसके साथ ही साथ एक आकर्षक सामूहिक शौचालय निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, पंचायत के अंतर्गत सभी को शुद्ध जल पानी की टंकी के द्वारा, सरकारी नल, समय – समय पर बिगड़ी सरकारी नलों को ठीक कराया जाता है, पंचायत के अंतर्गत सरकारी स्कूल पर भी ध्यान दिया गया, जो कि यह इंग्लिश मीडियम हो चुका है।
जो भी काम करना चाहते है, उन्हें मनरेगा का कार्य भी दिया जा रहा है|
प्रधान ने बताया कि उनके उपर कुछ लोगो ने मनरेगा का जॉब कार्ड डिलीट करवाने का आरोप लगाया है लेकिन ये पूरी तरह से बेबुनियाद है ।उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा कुछ हुआ है तो उसके बारे में जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।ये कार्य ब्लॉक स्तर से होता है उसमे हमारा कुछ लेना देना नहीं है।
मनरेगा पर आरोप लगाने का मुख्य कारण पर प्रधान का कहना है कि – गांव मैं एक पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस जमीन पर यह बन रहा है, पिछले चकबंदी के अनुसार यह बंजर घोषित कर दिया गया है| इस जमीन को लेकर लालता प्रसाद चौधरी और घुरे ये दोनों इस जमीन पर अपना हक जमाते हैं, जबकि पिछले चकबंदी के अनुसार यह बंजर घोषित हो चुका है,क्योंकि हमने उस जमीन पर पंचायत भवन बनवा दिया गया इसी बात को लेकर लालता प्रसाद आदि अनावश्यक शिकायत कर रहे है।
प्रधान ने बताया कि उनके उपर कुछ लोगो ने मनरेगा का जॉब कार्ड डिलीट करवाने का आरोप लगाया है लेकिन ये पूरी तरह से बेबुनियाद है ।उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा कुछ हुआ है तो उसके बारे में जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।ये कार्य ब्लॉक स्तर से होता है उसमे हमारा कुछ लेना देना नहीं है।
गांव वालो ने भी प्रधान के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।