श्रम विभाग में श्रमिक करेवाए रजिस्ट्रेशन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

श्रम विभाग में श्रमिक करेवाए रजिस्ट्रेशन

बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि श्रमिक पंजीकरण हेतु श्रम विभाग के जिला कार्यालय पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गयी है। समस्त पात्र निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करा सकते है।

उन्होने बताया है कि 18 से 60 वर्ष के आयु के श्रमिक अपना पंजीकरण करानंे के लिए पंजीयन फार्म के साथ एक फोटो, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 महीनों में 90 दिनों तक कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र रखते हो अथवा स्वघोषणा पत्र द्वारा भी करा सकता है।

निर्माण श्रमिक एक वर्ष के अंशदान के लिए रूपया 40 तथा 03 वर्ष के पंजीयन के लिए अंशदान एकमुस्त रूपया 80 जमा करके पंजीयन करा सकता है। उन्होने बताया है कि प्रत्येक तहसील दिवस में श्रम विभाग द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन भी प्राप्त किया जायेंगा। जिन श्रमिको की अंशदान वैधता समाप्त हो गयी है, वह नये सिरे से श्रम कार्यालय अथवा जनसेवा केन्द्र पर अपना नवीनीकरण करा सकता है। जिन श्रमिको का मोबाइल नं0 श्रमिक पंजीयन कार्ड में दर्ज नही है, वे अपना मोबाइल नम्बर भी दर्ज करा दें।

error: Content is protected !!
×