संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एफसीआई कर्मचारी की मौत
बस्ती :- (संवाददाता)पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पिपराचन्द्रपति में बीते मंगलवार की देर रात्रि तीन बजे एक एफसीआई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो ग्ई। सूचना पर पहुँची पुरानी बस्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेंज दिया हैं।
थाना क्षेत्र के पिपराचन्द्रपति गाँव निवासी 57 वर्षिय तुलसीराम पुत्र रग्घू अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायें गये। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के बेटे व बहुओं से पुंछतांछ किया तो पता चला कि देर रात्रि तीन बजे अपने बेड से उतर कर पेशाब करने जा रहें थे। कि घर के सीढ़ी से मुँख के बल नीचे गिरने से इनकी मौत हो गई हैं। ये आज़मगढ़ एफसीआई में सरकारी पल्लेदार थे।
जो वर्ष 2023 में रिटायर वाले थे। छुट्टी लेकर घर आये थे। घटना के वक्त मृतक की पत्नी इन्द्रावती अपने बेटी गीता के घर भंडारा में शामिल होने गई थी। घर पर बड़ा बेटा रामजीत राजभर, इसकी पत्नी पंकज देवी, छोटा बेटा लालजीत ऊर्फ संजय इसकी पत्नी सबिता व इन सबके बच्चें मौजूद रहें। मृतक अपने घर के प्रथम तल पर सोया था। पुलिस शव का पंचानामा करके पीएम के लिए भेंज दिया हैं।
मृतक तुलसीराम की बेटी गीता ने बताया कि हम पाँच बहन व दो भाई हैं। जिनमें पिता जी ने सभी की शादी कर दिये हैं। दो भाईयों में बड़ा भाई रामजीत, छोटा भाई संजय व बहनों में ऊषा, गीता, सुनीता, लाला व गुड्डी हैं, जो सभी पिता के मौत की सूचना पर घर आ गये हैं।
थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेंज दिया गया हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगा