सत्ता परिवर्तन के लिए एक जुट हो कार्यकर्ता - राजकिशोर सिंह - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सत्ता परिवर्तन के लिए एक जुट हो कार्यकर्ता – राजकिशोर सिंह

बस्ती :- बहुजन समाज पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती का 65 वां जन्म दिन मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में शुक्रवार को सादगी के साथ जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार भारती ने कहा कि सुश्री मायावती ने दलित, वंचित समाज को अधिकार हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताआंे और जनता की ताकत से मजबूत सरकार बनायेगी। कहा कि भाजपा के झूठ से किसान, नौजवान, व्यापारी त्रस्त है। आने वाले चुनावों में मतदाता भाजपा को बेनकाब कर देंगे।

विशिष्ट अतिथि राना कृष्ण किंकर सिंह, हरिशंकर चौधरी, कल्पनाथ बाबूजी, सुभाष गौतम, संजय धूसिया, नरेन्द्र सिंह, एडवोकेट कृपाशंकर, उदयभान, बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम आदि ने कहा कि यह जन्म दिन गरीबों, मजलूमों सताये गये लोगों के लिये संकल्प का दिन है। बसपा सर्व समाज के सहयोग से विजय हासिल करेगी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये आवाहन किया कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता सत्ता परिवर्तन के लिये एक जुट हो जाय। पार्टी आने वाले जिला पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ेगी और विधानसभा के चुनाव में एकजुटता से सरकार बनायेगी। कहा कि इसके लिये अभी से बूथ स्तर की तैयारियां तेज करने की जरूरत है।

सुश्री मायावती के 65 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम चौधरी, यशवन्त निगम, रितेश कुमार, गोवर्धन सोनकर, रघुनन्दन आजाद, अनिल गौतम, भूपेन्द्र राना, प्रेमसागर, निरंजन राना, अब्दुल मलिक, पं. सदानन्द शर्मा, अर्जुन शर्मा, आनन्द रंजन, आशीष सिंह, परवीन बानो, राजमती चौधरी, अतीत गौतम के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×