सफाईकर्मियों के स्थानांतरण पर रोक - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सफाईकर्मियों के स्थानांतरण पर रोक

बस्ती :- विभिन्न स्तरों से प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मियों के स्थानान्तरण/सम्बद्धीकरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है।

डीपीआरओ को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों के स्थानान्तरण या सम्बद्धीकरण से कई राजस्व गाॅव खाली हो गये है। यहाॅ जनहित के कार्य एवं साफ-सफाई प्रभावित हो रहा है, जो कि उचित नही है। उन्होने स्थानान्तरण एवं सम्बद्धीकरण के लिए उनका अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

1
×