सफाई कर्मियों ने डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन, गौशाला से मूल स्थल पर भेजने की मांग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सफाई कर्मियों ने डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन, गौशाला से मूल स्थल पर भेजने की मांग

बस्ती :- उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुगीव भारती और जिला मंत्री मनसाराम चौधरी के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर शासनादेश के अनुरूप हर्रैया और परसुरामपुर में गौ-आश्रय स्थलों पर तैनात सफाई कर्मियों को उनके मूल कार्य स्थल पर भेजने की मांग किया।

संघ जिलाध्यक्ष सुगीव भारती ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने ज्ञापन लेते हुये संघ पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र हर्रैया और परसुरामपुर से भी तैनात सफाई कर्मियों को गौ-आश्रय स्थलों से वापस बुला लिया जायेगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि स्पष्ट शासनादेश, जिलाधिकारी द्वारा जारी कार्यवृत्ति के बावजूद अभी तक हर्रैया और परसुरामपुर से सफाई कर्मियों को हटाकर उनके मूल तैनाती स्थल पर नहीं भेजा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भी शामिल रहे।

1
error: Content is protected !!
×