समाजवादी पार्टी ने हाथरस रेप काण्ड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
बस्ती :- पूरे प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार की घटना और हाथरस में दलित बेटी के साथ गैंग रेप, मौत और उसके बाद उसकी लाश के साथ हाथरस पुलिस की बर्बरता के विरोध में आम लोगो मे सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन वरिष्ठ नेता बृजेश मिश्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से सूबे और देश में भाजपा की सरकार आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
प्रदेश व केंद्र सरकार महिला को सुरक्षा देने में अक्षम साबित हो रही है। जनता इनकी कार्यप्रणाली से ऊब चुकी है । पुलिस और प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की जगह महिलाओं को उत्पीड़ित करते हैं। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये।
मांग किया कि हाथरस में दलित बेटी के दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही गरीब परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराई जाय।जिस तरह से स्थानीय प्रशासन द्वारा दलित बेटी के शव को जबरिया ढाई बजे रात में परिजनों की अनुपस्थिति में पेट्रोल डालकर जला दिया गया।
इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न होता है और पूरे प्रदेश में इस कृत्य की लोग भर्त्सना कर रहे हैं। कैंडल मार्च में विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, अनस अंसारी, चिंटू, कमील खान, अनिल यादव ,रवि यादव, रहमान सिद्दीकी, एजाज अहमद, आमिष खान के साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।