सहकारिता से ही आयेगी विकास में तेजी- दिवाकर मिश्र - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सहकारिता से ही आयेगी विकास में तेजी- दिवाकर मिश्र

बस्ती :-  (मार्तण्ड प्रभात)  केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के संचालक मण्डल की बैठक गुरूवार को लोहिया काम्पलेक्स स्थित शिविर कार्यालय पर अध्यक्ष दिवाकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने कहा कि सहकारिता ही वह माध्यम है जिसके द्वारा परस्पर सहयोग से लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है। इस दृष्टि से केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड ने अनेक उपलब्धियां अर्जित किया है। कहा कि धान, गेहूं क्रय केन्द्र के साथ ही उर्वरक, राशन कोटा के क्षेत्र में संस्था के कार्य व्यवसाय को विकसित करने के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। धान की खरीद का क्रम लगातार 15 केन्द्रों के माध्यम से जारी है।

सचिव विनोद कुमार ने संचालक मण्डल के सदस्यों को संस्था के गतिविधियों, प्रगति के बारे में विन्दुवार जानकारी दी। बैठक में मधुबन यादव, विघ्नेश्वर दूबे, प्रदीप पाण्डेय, अशोक तिवारी, रामभवन शुक्ल, विवेक शुक्ल, अमित चतुर्वेदी, सोमई आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

error: Content is protected !!
×