Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सांसद खेल महाकुंभ: फाइनल मैच क्रिकेट में दुबौलिया तथा कबड्डी बालिका में सल्टौआ का कब्जा

सांसद खेल महाकुंभ: फाइनल मैच क्रिकेट में दुबौलिया तथा कबड्डी बालिका में सल्टौआ का कब्जा

– बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बना – दयाशंकर सिंह

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बस्ती में हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के आठवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। परिवहन मंत्री ने फुटबॉल मैच का शुभारंभ करके खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

सांसद खेल महाकुंभ के खेल प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आठवें दिन बैडमिन्टन एकल सीनियर वर्ग के फाइनल मे अश्वनी प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय, हर्षल श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन एकल सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे निहारिका सिंह प्रथम, रोमा द्वितीय, एचं अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन डबल्स के फाइनल सीनियर बालिका वर्ग मे सौम्या दूबे एवं निकिता वर्मा ने प्रथम, निहारिया सिंह एवं समीक्षा ने द्वितीय, रोमा एवं निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिन्टन एकल जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे अभिनव यादव प्रथम, आयुष द्वितीय एवं अनूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन डबल्स जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे जतिन एवं आयुष ने प्रथम, विजय एवं अनूप ने द्वितीय, दिव्य एवं उत्कर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन एकल वर्ग जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे वसुन्धरा ने प्रथम, सलोनी द्वितीय एवं नव्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे पूजा प्रथम, लक्ष्मी चौधरी द्वितीय एवं फरजाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेक जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे आंचल सिंह प्रथम, फातिमा द्वितीय एवं इस्मिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे प्रवीन कुमार प्रथम, प्रशान्त द्वितीय एवं अभिषेक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मे अशोक कुमार मौर्या प्रथम, मो. नइफ द्वितीय एवं सुनील सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे संदीप वरूण की टीम विजेता एवं राहुल राव की टीम उप विजेता रही।

कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे शबनम की टीम विजेता एवं मोहिसिना की टीम उप विजेता रही। हैण्डबाल के लीग मैच मे एम0के0 स्पोर्टस ने स्टेडियम को 26-22 हराकर अलगे राउन्ड मे प्रवेश किया। फुटबाल के लीग मैच मे स्टेडियम ने सेन्ट बेसिल को 4-0 से हराकर अगले राउन्ड मे प्रवेश किया। बास्केटबाल के लीग मैच मे ए0बी0सीनियर ने बस्ती सदर को 41-40 से हराकर मैच को रोमान्चक बना दिया।

निर्णायक की भूमिका मे श्री संजय शर्मा क्रीडाधिकारी, महेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार जायसवाल, बब्बन पांडेय, शिव शंकर यादव, रणधीर यादव, अजय श्रीवास्तव अनुराग कुमार, राशीद अहमद, मो0 आसिफ खान, मंजीत सिरताज सिंह, राकेश सिंह, अरूण कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार, रज्जब शाह, रामतौल, सुनील सिंह, रामसिंह, बृजभूषण पाण्डेय, आलोक पांडेय, चन्दन उपाध्याय, राजन ठाकुर, दीपक सोनी, अमरनाथ चैरसिया, महेन्द्र सोनकर उपस्थित रहे।

क्रिकेट के फाइनल में दुबौलिया का कब्जा

सांसद खेल महाकुंभ क्रिकेट का फाइनल मैच 20-20 ओवरों का फाइनल मैच दुबौलिया और बस्ती नगर के बीच खेला गया। बस्ती नगर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए दुबौलिया का शुरुआत में 4 ओवर में 3 विकेट हो गया। उसके बाद टीम इंडिया के कैनवस बाल क्रिकेट के कैप्टन अंकुर सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए सूझबूझ दिखाते हुए 86 रनों का योगदान दिया।

टीम का स्कोर अंकुर सिंह के 86 रनों की बदौलत 187 रन हो गया। जवाब में उतरी बस्ती नगर की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी। 15 ओवर में ही अपने सारे विकेट खोकर बस्ती नगर 85 रनों से हार गई। इससे पूर्व स्टेडियम ग्राउंड में सांसद एकादश तथा प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच का आयोजन हुआ। जिसमें सांसद एकादश की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल किया।

सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी के फाइनल में सल्टौआ ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की

सांसद खेल महाकुंभ के कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में सल्टौआ
ने कुदरहा की टीम को एकतरफा 45- 17 से हराया। सल्टौआ प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने विजई टीम को 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु नितेश शर्मा, मगन शुक्ल, बब्बन पाण्डेय, मनीष मिश्र , चंद्रशेखर पाण्डेय, अवनीश तिवारी, विनय शुक्ला, शिवम प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार, प्रियंका सिंह, विकास पाल, श्रीधर पाल, वेद प्रकाश, मेराज अहमद उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

सांसद खेल महाकुंभ की सांस्कृतिक प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्ज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शशांक शुक्ल ने किया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता के संयोजक विवेकानंद मिश्र ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता के एकल गायन सीनियर में रागिनी गौड़, रानी, मुस्कान मद्धेशिया, तरुण मद्धेशिया, सूरज कनौजिया, सोनी सोनकर, सारिका सागर और अनिल उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांधा।

इसी क्रम में एकल गायन जूनियर में अंजली पटेल, सादिया खातून, अंतिमा सिंह, आलोक कसौधान और संस्कृति मिश्रा ने अपने सुर का जलवा बिखेरा। एकल नृत्य में अमित गुप्ता, अभिलाषा पटेल, दीपिका गुप्ता, अर्चना गुप्ता निधि यादव और संजना वर्मा ने अपनी प्रस्तुति दिया। काव्य पाठ में राजेश कुमार मिश्र नवनीत पांडे और शैलेश अग्रहरी ने हिस्सा लिया।

अष्टम दिवस पे संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में आल्हा सम्राट फौजदार सिंह और उनके साथियों का आल्हा प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना रहा।

इनकी रही मौजूदगी

सांसद खेल महाकुंभ के आठवें दिन बुधवार को अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हरैया विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक रवि सोनकर, केडी चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी गिल्लम, पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, अनूप खरे, दिवाकर मिश्र, जगदीश शुक्ल, कात्यायनी चतुर्वेदी, प्रमोद पांडेय, जटाशंकर शुक्ल, ब्रह्मदेव यादव, अनिल दूबे, केडी पांडेय, अरविंद पाल, दुष्यंत सिंह, भोला निषाद, अभिषेक कुमार, अमृत वर्मा, रिंकू दूबे, आशीष शुक्ल, दिलीप पांडेय, अमरेश पांडेय, अखंड सिंह, प्रदीप पांडेय, राजेश पाल चौधरी, अवनीश सिंह, गौरव त्रिपाठी, सोनू पांडेय, दिव्यांशु दूबे, सुखराम गौड़, विद्यामणि सिंह, संध्या दीक्षित, अनूप शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, अभिषेक पटेल, हिमांशु सोनी, श्रुति अग्रहरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

×