सामुदायिक शौचालय में सफाईकर्मी की हुई नियुक्ति - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सामुदायिक शौचालय में सफाईकर्मी की हुई नियुक्ति

बस्ती :- बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रानीपुर के सामुदायिक शौचालय के लिये सहायक विकास अधिकारी राम भुआल, ग्राम विकास अधिकारी भारत नाथ ने मीना देवी पत्नी प्रेम प्रकाश उर्फ पप्पू को सफाई कर्मी केयरटेकर का नियुक्ति पत्र सौंपा। निर्वतमान ग्राम प्रधान हनुमान प्रसाद ने कहा कि इसका लाभ सबको प्राप्त हो इसके लिये निरन्तर सचेत रहना होगा।

इस अवसर पर समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि राणा विपिन प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, नूर आलम, इरफान अहमद, रामभरत सिंह, जयपाल, सत्येन्द्र, राजित राम, रामबदन सिंह, मजीद, राजू गुप्ता, अख्तर अली, विक्रम, वसीम, अरूण, संजय, मिठाईलाल के साथ ही ग्राम पंचायत रानीपुर के क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

×