सामूहिक रूद्राभिषेक की तैयारियां शुरू
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) बसंत पंचमी के अवसर पर वाग्देवी की आराधना के उपरान्त सनातन धर्म चेतना चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 11 मार्च 2021 दिन बृहस्पतिवार को आयोजित सामूहिक रूद्राभिषेक आयोजन हेतु एक तैयारी बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में लोहिया काम्प्लेक्स कचहरी बस्ती के परिसर में सम्पन्न हुई । बैठक में सभी सहयोगियों ने सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान् को भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ प्रचार प्रसार व जनसम्पर्क अभियान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक राजेश मिश्र ने कहा कि शीघ्र ही आयोजन समिति का गठन करके आयोजन की तैयारियों को विस्तार दिया जायेगा। बैठक में राहुल मिश्र, अमरेन्द्र पाण्डेय, शिवम् पाण्डेय, प्रदीप चन्द्र पान्डेय, महेंद्र तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र पान्डेय, कपीश मिश्र, अनिल पाण्डेय, अमर सोनी, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र पाण्डेय, डा० नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।