सीओ रुधौली ने किया सोनहा थाना का अर्धवार्षिक निरीक्षण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सीओ रुधौली ने किया सोनहा थाना का अर्धवार्षिक निरीक्षण

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) / पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को सोनहा थाना पर अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, निर्माणाधीन विवेचना कक्ष व आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर 4 व 8, बिट बुक रजिस्टर, दुराचारी रजिस्टर सहित सभी रजिस्टरों का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को लम्बित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौजूद कर्मचारियों को शस्त्र खोलने व जोड़ने का भी अभ्यास कराया। इस दौरान चौकी प्रभारी असनहरा विनय कुमार सिंह, एसआई ओम प्रकाश मिश्रा, एसआई चंद्रशेखर पाण्डेय, हेड मोहर्रिर विनय सिंह मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×