Tuesday, July 15, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

सीडब्लूसी की टीम ने किया संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश

बस्ती(मार्तंड प्रभात) न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। गृह में आवासित बालकों से बातचीत करते हुए प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिया गया।

गुरुवार को न्याय पीठ के अध्यक्ष के साथ समिति के सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव संप्रेक्षण गृह पहुंचे। बालकों से बातचीत के साथ ही भोजनालय, बच्चों का आवास एव उनके पठन पाठन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई की गृह की क्षमता से अधिक अपचारियों के आवासित होने के नाते बालकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जिन कमरों में बच्चों को रखा गया है उन कमरों में जहां सीलन बहुत है वहीं प्रकाश की भी उचित व्यवस्था नहीं है। उपलब्ध प्रकाश में पढ़ाई करना मुश्किल भरा काम है।

बालकों ने बताया कि कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए एक अध्यापक की व्यवस्था है। पांच से ऊपर की कक्षाओं लिए कोई व्यवस्था नहीं है।जो बच्चे सेल्फ स्टडी करना चाहते हैं उनके लिए प्रकाश और पुस्तक आदि की समस्या है।

बालकों के अनुसार कक्षा दसवीं के आठ और वारहवीं के छः बच्चे हैं,उनकी तैयारी नही हो पा रही है।न्याय पीठ के निरीक्षण में भोजन,चिकित्सा सुविधाएं ठीक पाई गई है।

समिती के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने कहा कि जो भी कमियां पाई गई हैं। उनके बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया जायेगा। न्याय पीठ के लिए बाल हित सर्वोपरि है, इस दिशा में न्याय पीठ सतत प्रयत्न शील है।

1
×